दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गया


नई दिल्ली: सारी दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण का कहर लगातार तेज़ी से अपना पैर पसारता जा रहा है, हमारा देश भी इससे अछूता नहीं रह पाया है, भारत में अबतक कोरोना संक्रमण से  कुल 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच हमारे देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए. दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. दिल्ली में आज रविवार के दिन  अब तक कुल 1295 नए मामले सामने आए और इस प्रकार संक्रमितों का आंकड़ा 19844 पहुंच गया, जबकि अबतक पिछले 24 घंटों में 416 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, और अब तक कुल 8478 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 473 पहुंच गया है.




आज दिल्ली पुलिस के एक असिटेंट सबइंस्पेक्टर 54 वर्षीय की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इस तरह  अबतक इस संक्रमण से दिल्ली पुलिस में मौत का यह तीसरा मामला है. सूत्रों के अनुसार संबंधित ASI विक्रम सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे. 28 मई को उनके कोरोना संक्रमण का टेस्ट हुआ था और 29 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वह अस्पताल में एडमिट थे. इससे पहले कल ASI शशिमणि पांडेय की मौत हुई थी, वहीं कॉन्सेटबल अमित की मौत भी इसी वायरस के कारण हो चुकी है