दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से मांगे 5 हज़ार करोड़ रूपये


 
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपये की मांग की है उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को अपने कर्मचारियों की सैलेरी को लेकर संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को केवल सैलेरी देने और साधारण खर्च के लिए 3500 करोड़ रुपये की जरूरत है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को कुल 7 हजार करोड़ की जरुरत है, उन्होंने केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार को आपदा प्रबंधन का अभी तक एक भी पैसा भी नहीं मिला है. साथ ही टैक्स कलेक्शन भी 85 फीसदी की कमी आयी है .