दुकानदार से मारपीट करने के मामले में सेक्टर 29 के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई


नोएडा : आज एक दुकानदार से मारपीट करने के मामला सामने आया है, थाना सेक्टर-20 में तैनात एक चौकी प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार थाना सेक्टर-20 के सेक्टर-29 चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी उप- निरीक्षक राहुल तथा कांस्टेबल अंकित ने एक दुकानदार के साथ छह दिन पूर्व मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत दुकानदार ने पुलिस के आला अधिकारियों से की। जांच के दौरान पाया गया कि चौकी प्रभारी व कांस्टेबल ने दुकानदार के साथ मारपीट की । उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।