नॉएडा जनपद : कई दिनों से ये शिकायत आ रही थी एक लड़का जिसका नाम फिरदौस है और जो बिहार के अस्थानवा गांव का रहने वाला है और जो दुबई में जॉब करता है और उसके बड़े भाई जो की वह भी दुबई में ही रहते है लगभग पिछले तीन वर्षो से अपनी ही सगी भाभी को अपने प्यार के जाल में फंसा रखा है और अपने ही भाई को ब्लैकमेल कर रहा है और अपनी भाभी के सारे घरवालों को धमकी देता रहता है इससे पहले भी अपने ही सबसे बड़े भाई की पत्नी को अपने प्यार के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहा था जिसे बाद में घरवालों ने मिलकर कोम्प्रोमाईज़ करवा दिया था इसके भाई ने इसकी लिखित शिकायत अपने वकील से भिजवाया भी है परन्तु इसका कोई जवाब आरोपी की तरफ से अब तक नहीं आया है १
इन सारी कहानी को जानने के बाद जब ये मामला अमर एकता समाचार पत्र वालो के पास आया तो इसके संपादक श्री ऐबाद अहमद ने आरोपी से आरोपी का पक्ष जानना चाहा तो आरोपी ने संपादक को भी गन्दी गन्दी गालिया देने लगा और धमकी देकर कहने लगा की तुम्हे तुम्हारी क़ब्र बना देंगे जिसपर संपादक महोदय ने कहा की इसकी शिकायत प्रशासन से करेंगे फिर भी धमकी देता रहा जिसका प्रूफ वाट्सअप में लिखा हुआ है 1
अतः श्री ऐबाद जी प्रशासन से ये आग्रह करता है की भविष्य में किसी भी प्रकार का उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका ज़िम्मेदार आरोपी फिरदौस को माना जाये, आरोपी फिरदौस का ट्रैक रिकॉर्ड क्रिमिनल टाइप का है जिसका खुलासा इसके भाई और इसके परिवार के लोगो ने भी बताया है 1
अतः श्री ऐबाद जी प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेने की अपेक्षा करता है 1